
NEET UG Result 2023 : नीट यूजी 2023 का परिणाम मंगलवार, 13 जून को घोषित कर दिया गया । नीट परिणाम के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा की है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।


उम्मीदवार अपने स्कोर को निचे दिए लिंक से देख सकते हैं।
https://ntaresults.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth
https://testservices.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth
https://cnr.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth