NEET UG Result 2023 Declared : नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करे रिजल्ट

NEET UG Result 2023 : नीट यूजी 2023 का परिणाम मंगलवार, 13 जून को घोषित कर दिया गया ।
NEET UG Result 2023 : नीट यूजी 2023 का परिणाम मंगलवार, 13 जून को घोषित कर दिया गया ।

NEET UG Result 2023 : नीट यूजी 2023 का परिणाम मंगलवार, 13 जून को घोषित कर दिया गया । नीट परिणाम के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा की है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उम्मीदवार अपने स्कोर को निचे दिए लिंक से देख सकते हैं।

https://ntaresults.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth

https://testservices.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth

https://cnr.nic.in/resultservices/NEET-2023-auth

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *