बिपरजॉय चक्रवाती तूफान, विद्युत आपूर्ति बाधित होने व अन्य बिजली शिकायतों को दर्ज करवाने हेतु जयपुर नगर वृत्त में खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रुम स्थापित

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Biparjoy Cyclonic Storm) को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं आपात कालीन परिस्थितियो मे जयपुर नगर वृत द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है।
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Biparjoy Cyclonic Storm) को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं आपात कालीन परिस्थितियो मे जयपुर नगर वृत द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है।

जयपुर। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Biparjoy Cyclonic Storm) को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं आपात कालीन परिस्थितियो मे संभावित दुघर्टना को रोकने हेतु जयपुर नगर वृत द्वारा खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है, ताकि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने व दर्ज अन्य शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। 

खण्ड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम-

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »
नामटेलिफोन नम्बरमोबाइल नम्बर (नियंत्रण कक्ष)(अधिशाषी अभियन्ता)
नगर खण्ड प्रथम कन्ट्रोल रूम223177094133902149413390064
नगर खण्ड द्वितीय कन्ट्रोल रूम257155994133902359413390065
नगर खण्ड तृतीय कन्ट्रोल रूम257161394133902529413390066
नगर खण्ड चतुर्थ कन्ट्रोल रूम261289594140294069413390067
नगर खण्ड पंचम कन्ट्रोल रूम261846094133902759413390068
नगर खण्ड षष्ठम कन्ट्रोल रूम278256594133902879413390069
नगर खण्ड सप्तम कन्ट्रोल रूम223269294133903059413390070

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, पोल गिरने एवं विद्युत लाईनो के टूटने पर इनके पास नही जाये और इसकी सूचना कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता के वृत नियंत्रण कक्ष पर स्थापित लैंड लाइन नम्बर 0141-2202762 पर दर्ज करायें। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं अन्य बिजली शिकायतों को टोल फ्री नम्बर 1800-180-6507 व आईवीआरएस 1912 एवं टेलीफोन नम्बर 0141-2203000 पर दर्ज कराने की सुविधा पूर्व से ही चालू है। इसके साथ ही उपभोक्ता बिजली शिकायतों को आन-लाईन माध्यम यथा बिजली मित्र ऎप, वेब एप्लिकेशन www.bijlimitra.com, 57575 व  9414037085 पर एसएमएस के जरिए, 9414037085 पर व्हाट्सएप के माध्यम से, ई-मेल [email protected] के माध्यम से, फेसबुक www.facebook.com/managingdirector.jvvnl.1, Twitter @jvvnlccare, वेबपेज https://jvccc.ariatelecom.net/registercomplaint  पर दर्ज करवा सकते हैं, जिससे दर्ज  शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने में सुविधा होगी और कतार में लगे अन्य उपभोक्ताओं को भी शिकायत दर्ज करवाने का शीघ्र अवसर मिल सकेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *