
जयपुर। फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत (Actress Kangana Ranaut) के आजादी वाले बयान (Statement) पर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आजादी (Independence) वाले बयान को लेकर कंगना रानौत के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल (State Congress Seva Dal) की महिला कार्यकारी अध्यक्ष बीनू शर्मा ने चौमूं थाने (Chomu Police Station) पर उपस्थित होकर थानाधिकारी हेमराज मुण्ड को कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ रिपोर्ट दी है।


एडवोकेट बीनू शर्मा ने कहा कि जो महिला जिस देश में रहती है उसी को भीख बता रही है जो सरासर गलत है। इससे देश के आमजन की भावनाएं बहुत आहत हुई है। हम भारत के संविधान में विश्वास करते है। भारत के संविधान के खिलाफ कोई अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो वो हमारे लिए शर्म की बात है।
देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना व परिवार का बलिदान दिया उनकी आजादी को भीख बताकर देश के शहीदों अपमान किया है। ऐसे लोगो के खिलाफ तुरंत कार्यवाही जाए , उनको अरेस्ट किया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो पर तुरंत कार्यवाही होगी तो कोई हमारे देश के खिलाफ कभी कोई अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करेगा।