जयपुर। भाजपा (BJP) प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक (Meeting) ली, जिसमें आगामी कार्ययोजना व आगामी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर दिशा-निर्देश दिये।
बैठक (Meeting में जनविरोधी कांग्रेस सरकार (Congress) के खिलाफ दिसंबर में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की, वहीं प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, लम्बित भर्तियां, पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार (State Government) से वैट कम करने की मांग इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अलावा पार्टी के मीडिया, सोशल मीडिया, आइटी, प्रशिक्षण, निधि संग्रहण इत्यादि पदाधिकारियों के साथ बैठक (Meeting कर आगामी कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश दिये।