Jio Down: Jio की सर्विस अचानक कई जगहों पर हुई ठप ! घंटे भर में ही हजारों शिकायत आई सामने

Jio Down: Jio की सर्विस अचानक कई जगहों पर हुई ठप ! घंटे भर में ही हजारों शिकायत आई सामने
Jio Down: Jio की सर्विस अचानक कई जगहों पर हुई ठप ! घंटे भर में ही हजारों शिकायत आई सामने

Jio Down: मंगलवार दोपहर को Jio की सर्विस अचानक कई जगह ठप हो गईं। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोगों ने पोस्ट किया और Jio Down की जानकारी दी। लोगों का कहना है की वो Jio की सर्विस का यूज़ नहीं कर पा रहे है। साथ ही आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इसको कंफर्म किया और बताया कि कई लोग इसकी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है ।

ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर एक घंटे के दौरान 10 हजार कंप्लेंट्स रजिस्टर्ज की गईं हैं, जो काफी ज्यादा संख्या है। इसमें यूजर्स ने नो सिग्नल को लेकर रिपोर्ट की है और बताया कि वह इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने बताया कि वे ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

Jio Down की खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल में आग की तरह फैली और X प्लेटफॉर्म पर #jiodown ट्रेंड करने लगा, जो टॉप पर रहा। इस पर बहुत से लोगों ने मीम्स आदि भी शेयर किए। आपको बता दे की Jio का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है, इसके डाउन होने से बहुत से लोगों पर इसका सीधा असर पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका असर पूरे भारत में दिख रहा है।

The News World 24
The News World 24
The News World 24

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *