दो दिवसीय विशाल गणेश मेला सम्पन्न : छप्पन भोग के साथ भगवान गणेशजी की महाआरती, बंटी- सानिया तिलकधारी दिल्ली की टीम द्वारा सजीव मनोरम झांकियां रही मेले का मुख्य आकर्षण

जयपुर ग्रामीण जिले के रेनवाल शहर के प्रथम पूज्य गणेश मंदिर में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय गणेश मेले (Ganesh Fair) का आयोजन किया गया।
जयपुर ग्रामीण जिले के रेनवाल शहर के प्रथम पूज्य गणेश मंदिर में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय गणेश मेले (Ganesh Fair) का आयोजन किया गया।

जयपुर। जिले के रेनवाल शहर के प्रथम पूज्य गणेश मंदिर में श्री गणेश सेवा समिति (Shri Ganesh Seva Samiti) के तत्वावधान में दो दिवसीय गणेश मेले (Ganesh Fair) का आयोजन किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोगीदास ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव पर गणेश मंदिर में दो दिवसीय विशाल मेले (Ganesh Fair) का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मेले के दौरान गणेशजी के अनुपम श्रंगार के साथ-साथ सजीव मनोरम झांकियां का कार्यक्रम एवं भजन संध्या मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन शुक्रवार 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मंदिर प्रांगण में गणपति सहस्त्रनामावली पाठ व मेहंदी का आयोजन किया गया। शाम को गणेश जी महाराज के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन भी किया गया। इसके बाद शाम 7 बजे से कोमल शर्मा एंड पार्टी जयपुर टीम द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।उसके बाद दूसरे दिन शनिवार 7 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे से विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेशजी का सहस्त्र घटाभिषेक किया गया। बाद में गणेश जी (Lord Ganesh) की पूजा की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उसके बाद शाम 7 बजे से गणेशजी की मनोरम झांकी सजाते हुये सामूहिक श्रृंगार आरती की गई। रात्रि 8 बजे से बंटी सानिया तिलकधारी दिल्ली की टीम द्वारा मनोरम झांकियो की प्रस्तुति दी गई जिसमें हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिती देते हुए गणेश मेले (Ganesh Fair) को सफल बनाया।बंटी सानिया तिलकधारी दिल्ली की टीम द्वारा भगवान गणेश, शिव-पार्वती, हनुमानजी, श्रीकृष्ण के सजीव मनोरम झांकियो के रुप में हुये मुख्य कार्यक्रम का ग्रामीणों ने भजनों पर नाचते-गाते हुए देर रात तक भरपूर आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, समाजसेवी रामनिवास नोवाल, श्यामसुंदर नोवाल, रामगोपाल गीला, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश शर्मा, एयू बैंक के मैनेजर सागर शर्मा, रमेश बिडसर, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, वार्ड पार्षद महेन्द्र सुल्तानिया, शंकर सोनी, धर्मेन्द्र चौधरी, सीए बनवारी कुमावत, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र रिंगस्या, चन्द्र प्रकाश गोधा, रामगोपाल जोगीदास, जितेन्द्र गोयल, मोनू अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, विरेन्द्र मिश्रा, शेलेन्द्र फलोड, इस्लाम लीलगर, किशोर व्यास आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन राज्य सरकार से सम्मानित प्रमुख शिक्षाविद प्रभुदयाल कुमावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान गणेश सेवा समिति द्वारा अतिथियों, सहयोगकर्ताओ, भामाशाहों तथा जनप्रतिनिधियों को माला, दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

गणेश मेले (Ganesh Fair) के प्रति लोगों का विशेष लगाव : इससे पूर्व दो दिन तक रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के बावजूद भी दो दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी उपस्थिती देते हुए कस्बे के ऐतिहासिक गणेश मेले (Ganesh Fair) के प्रति अपनी गहरी धार्मिक भावनाऐ दर्शाई। दो दिवसीय मेले को लेकर नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भी माकूल इंतजाम किए गए। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *