जयपुर। राजधानी के चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) के सामने आज भाजपा (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया की स्व शीशराम ओला के खिलाफ दी गई कथित टिप्पणी को लेकर जाट समाज (Jat Samaj) ने विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान जाट समाज (Jat Samaj) के प्रदर्शनकारियो ने गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।
HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
आदर्श जाट महासभा के प्रदेश प्रवक्ता माली राम जाट ने बताया कि इस मौके पर सुरेश शेरावत, लालचंद जाजड़ा, मुकेश डबास, मोहन निठारवाल, दिनेश गोरा, अमर जाजड़ा, अजय पलसानिया, कृष्ण शेरावत, राजू बराला, महेश देवंदा, रवि एचरा, प्रकाश गोरा, शंकर डूडी, कमलेश भगोरिया, राजू सोड, रमेश डागर, अजीत बराला, दौलत दादरवाल, भास्कर गोरा आदि जाट समाज (Jat Samaj) के लोग उपस्थित थे ।