“तेरी आख्या को ओ काजल करे से मने घायल…” फैम मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के घर नया मेहमान आया है। सपना ने रविवार को बेटें को जन्म दिया है। खबरों के मुताबिक मां और बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। सपना चौधरी के पति वीर साहू (Veer sahu) ने यह खबर फैंस को दी है। उनके मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शादी से पहले मां बनने को लेकर सवाल खड़े किए तो उनके बॉयफ्रेंड से पति बने वीर साहू (Veer sahu) ने यह राज खोला कि उनकी शादी जनवरी में हो गई थी।
हालांकि सपना चौधरी की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। सपना चौधरी के मां बनने की खबर आई तो सभी फैंस हैरान रह गए।
जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू को सामने आना पड़ा। उन्होंने फेसबुक पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। वीर साहू (Veer sahu) ने वीडियो में कहा कि किसी की निजी जिंदगी में लोगों का इस तरह से हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर, 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह एक बेहतरीन डांसर ही नहीं बल्कि एक अच्छी सिंगर और एक्टर भी हैं। हरियाणवी गानों पर डांस से शुरू हुआ उनका सफर बिग बॉस, बॉलीवुड तक पहुंचा।
जहां एक और सपना चौधरी को हर कोई जानता है वहीं दूसरी ओर बॉय फ्रेंड से पति बने वीर साहू को बहुत कम लोग जानते हैं। सपना के मां बनने की खबर आने के बाद वीर साहू को अब हर कोई जानना चाहता है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सपना वीर साहू संग रिलेशन में होने और शादी करने की खबरें तो थी लेकिन इसकी कभी किसी ने पुष्टि नहीं की।
जानें कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू (Veer Sahu)?
वीर साहू हरियाणा -पंजाब के एक जाने-माने एक्टर हैं। वीर साहू गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता है । उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज भी दी है । वे हिसार के रहने वाले हैं । सपना और वीर पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थे । उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है।