डॉ. झालानी आउटगोइंग एकेडमिक अवार्ड से हुए सम्मानित, परिवार में ख़ुशी का माहौल

डॉ. झालानी आउटगोइंग एकेडमिक अवार्ड (Outgoing Academic Award) से सम्मानित हुए।
डॉ. झालानी आउटगोइंग एकेडमिक अवार्ड (Outgoing Academic Award) से सम्मानित हुए।

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर एबीएसटी लेखाशास्त्र एव व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ICIRP 2024 (Inter-National Seminar ICIRP 2024) के अंतर्गत स्थानीय राधा बाग, चौमूं निवासी डॉ. एस डी झालानी पुत्र सीताराम झालानी जो की एस एस जी पारीक पी जी गर्ल्स कॉलेज, चौमूं में कार्यरत है को वाणिज्य संकाय में योगदान के लिए आउटगोइंग एकेडमिक अवार्ड (Outgoing Academic Award) से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्किल विश्वविधालय दिल्ली के कुलपति प्रो ए के नागावत, विशिष्ट अतिथि बरकतुल्ला विश्वविधालय भोपाल (Barkatullah University, Bhopal) के कुलपति प्रो एस के खटीक, श्याम अग्रवाल प्रेसिडेंट कंपनी सचिव ICSI North India, उपमन्युसिंह प्रांतीय मंत्री ABVP, प्रो. नवीन माथुर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर (Rajasthan University, Jaipur) थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रो.अशोक अग्रवाल डीन वाणिज्य संकाय राजस्थान विश्वविद्यालय ने की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डॉ. एस डी झालानी विगत 30 से भी अधिक वर्षों से वाणिज्य शिक्षा के अंतर्गत योगदान दे रहे हैं। डॉ एस डी झालानी ICAI, ICSI ICMAI से भी जुड़े हुए हैं। इन्होने वाणिज्य शिक्षा पर अनेक पुस्तकों का लेखन किया व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार (Inter-National Seminar) में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *