जयपुर। चौमूं के महार कलां स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मालेश्वर धाम (Maleshwar Dham) में आज जोरदार बारिश हुई। जिससे पहाड़ों से झरने (Waterfalls) बहना शुरू हो गए। दिनभर की उमस के बाद आज दोपहर अचानक मौसम (Weather) का मिजाज बदला और झमाझम बारिश को दौर शुरू हो गया।
मंदिर के पास बने कुंड में स्नान कर रहे लोग बारिश (Rain) के शुरू होते ही कुंड से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर जा लगे। करीब आधा घंटे से भी अधिक समय के लिए हुई बरसात के चलते पहाड़ों से झरने बहना शुरू हो गए और मुख्य झरने में भी पानी की आवक काफी भड़ गई।
देखते ही देखते झरने का वेग काफी बढ़ गया। झरने चलने के बाद मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं (Devotees) के चेहरे खिल गए। लोगो ने झरनो में खूब मौज मस्ती की। आपको बतादे की महार कलां स्थित मालेश्वर धाम (Maleshwar Dham) धार्मिक स्थल (Religious Place) के साथ अब पिकनिक स्पॉट भी बन गया है । सावन मास में यहाँ लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर झरनों में नहाने का आनंद लेते है। यहां दूर दूर से लोग आते है।