जयपुर। बजट घोषणाओं (budget announcements) को जल्द से जल्द धरातल पर उतारना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, सभी विभागों द्वारा बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जा की जा रही है। साथ ही परिवर्तित बजट घोषणाओं हेतु भूमि चिन्हीकरण और आवंटन के कार्य को गति दी जा रही है। यह कहना है जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री (District In-charge Minister) जोगाराम पटेल का।
पटेल ने यह बात गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्य प्रगति विवरण पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जिला कलक्टर द्वारा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन कर दिया गया है। वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भी अधिकांश बजट घोषणाओं के लिए भू-आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।
बैठक में प्रभारी मंत्री (District In-charge Minister) जोगाराम पटेल ने जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को और भी सरल एवं सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाने एवं मौसमी बीमारियों की समय रहते रोकथाम के लिए अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य जरूरी इंतजाम दुरुस्त रखने की भी बात कही।
प्रभारी मंत्री (District In-charge Minister) ने बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विभागों को आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अपने लक्ष्यों से अधिक पौधारोपण कर मिसाल कायम की है। हरियालो राजस्थान अभियान (Hariyalo Rajasthan Abhiyan) के जिले को पौधारोपण का आवंटित लक्ष्य जल्द हासिल किया जाएगा साथ ही मनरेगा के तहत पौधों की देखभाल एवं जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोगाराम पटेल (District In-charge Minister) ने बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार कार्ययोजना एवं कार्यप्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध, त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में दूदू जिला प्रभारी सचिव आरती डोगरा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रुकमणी रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रीति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दूदू) गोपाल परिहार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अल्का विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजकुमार कस्वां सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।