
जयपुर । सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल (St. Lawrence Public School) जैतपुरा चौमूं के छात्र छात्राओं ने जूनियर सॉफ्ट हॉकी प्रतियोगिता (Junior Soft Hockey Tournament) में भाग लिया। यह प्रतियोगिता स्टार्ट स्पोर्ट्स एकेडमी (Start Sports Academy) ने दिनांक 11 दिसंबर 2022 को जयपुर में आयोजित करवाई।
इस प्रतियोगिता (Junior Soft Hockey Tournament) में राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल जैतपुरा की जूनियर बालिका वर्ग सॉफ्ट हॉकी (Soft Hockey) खिलाड़ियों व जूनियर बालक वर्ग सॉफ्ट हॉकी खिलाड़ियों ने कोच डी.एस. बडेसरा के निर्देशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


प्रतियोगिता (Junior Soft Hockey Tournament) में बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता व बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता (Junior Soft Hockey Tournament) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अनुष्का शर्मा और निकिता गुलिया का रहा। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला है।