(हरिओम वर्मा)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के घर में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली और सिने जगत के मशहूर सुपरस्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) के घर जल्द नया मेहमान आने वाला है। परिवार में नए मेहमान के आगमन को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोनों ने अपने- अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि And then, we were three! Arriving Jan 2021…. (और तब जनवरी 2021 में हम तीन हो जाएंगे…!)। ट्वीट के साथ अपनी फोटो भी साझा की है। उनके ट्वीट पर उनके शुभचिंतकों व फैंस ने भी उन्हें खूब बढ़ चढ़कर बधाइयां दी हैं। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने भी री ट्वीट करके कपल को बधाई दी है।
And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏 pic.twitter.com/iWANZ4cPdD
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 27, 2020
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इटली (Italy) के मिलान शहर में 11 दिसंबर 2017 (11 December 2017) को शादी की थी। ये शादी पूरी तरह से पंजाबी रीति-रिवाज से हुई।इस शादी में सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति थी जिनका नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल था। दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। ये शादी पूरी तरह से अतिगोपनीय तरीके से संपन्न हुई। ट्वीट के जरिए ही इस खबर की पुष्टि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा ने की थी। शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में जबकि 26 दिसंबर को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
विराट और अनुष्का की मुलाकात वर्ष 2013 में एक शैंपू की एड के दौरान हुई थी। बाद में इनकी जान पहचान बढ़ती गई और दोनों एक-दूसरे डेट करने लगे। विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं और उनकी अगुवाई में भारतीय टीम नई उंचाईयों को छू रहा है। इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी विराट का इन दोनों प्रदर्शन लाजबाव रहा है। वहीं खूबसूरत अनुष्का शर्मा भारतीय फिल्म जगत की कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं ।