
जयपुर। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले चौमूं निवासी मेघराज चौधरी का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजी क्रिकेट ट्राफी (Vizzy Cricket Trophy) में खेलने के लिए हुआ है।
मेघराज चौधरी चाचा सुरेश गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता (Vizzy Trophy) में देश भर से 4 जोन की टीमें भाग लेगी। ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नॉर्थ जोन की टीमों में देशभर के विश्वविद्यालय के चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मेघराज अपनी टीम में ओपनर बैट्समैन व कप्तान की भूमिका निभाएंगे। वेस्ट जोन का पहला उद्घाटन मैच 10 मार्च को नॉर्थ जोन से रायपुर इंटरनेशनल स्टेडियम (Raipur International Stadium) में होगा।


किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मेघराज ने अपने पिता हनुमान सहाय के संघर्ष रुपी जीवन से प्रेरणा लेकर आज यह मुकाम हासिल किया है। मेघराज पढ़ाई में भी शुरू से ही काफी होशियार था इसने दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिला मेरिट में अपना स्थान बनाया था। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई आर एल सहरिया महाविद्यालय कालाडेरा से की साथ ही 2016 में छात्र-छात्राओं के हिस्सों की लड़ाई लड़ते-लड़ते छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए।
गोदारा ने बताया की मेघराज की कप्तानी में 2018 -19 में कालाडेरा कॉलेज को राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की ओर से होने वाले टूर्नामेंट में विजेता का कप भी दिलाया था। अपने प्रदर्शन से मेघराज हमेशा चयनकर्ताओं की नजरों में बने रहे और तीन बार राजस्थान विश्वविद्यालय की तरफ से वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट (Cricket Trophy) में मेघराज के चयन के साथ ही पूरे नगर में बधाइयों का दौर शुरू हो गया है।