राजस्थान रोडवेज की बसें बाईपास से नहीं गुजरेंगी, निर्धारित बस स्टैंड से ही गुजरेंगी बसें

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभिन्न आगारों की बसें बाईपास 
(Bypass) से ना गुजर कर निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभिन्न आगारों की बसें बाईपास
(Bypass) से ना गुजर कर निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी।
Photo: Demo

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) की विभिन्न आगारों की बसें (Buses) बाईपास (Bypass) से ना गुजर कर निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी। इस संबंध में प्रदेश के विभिन्न 13 बस स्टैंडों, इन बस स्टैंडों से होकर वाहनों का संचालन करने वाले विभिन्न आगारों और प्रभारी आगारों के लिए निगम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) संपर्क पोर्टल 181 एवं विभिन्न माध्यमों से आए दिन बाईपास (Bypass) होकर वाहन संचालन की शिकायतें मिल रहीं थीं। इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए निगम के सभी सातों जोनल मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि उनके जोन के अंतर्गत आने वाले आगारों के वाहनों का संचालन बाईपास से ना कर निर्धारित बस स्टैंड से होकर करवाया जाए ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और निगम की छवि भी धूमिल ना हो। सभी प्रभारी आगार सुनिश्चित करेंगे कि आदेश में उल्लेखित विभिन्न आगारों के वाहनों का संचालन इन बस स्टैंडों से होकर किया जाए। शेष आगारों के वाहनों का संचालन समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गुहा ने बताया कि चाकसू, निवाई, हिंडोली, पेच की बावड़ी, चौमूं, पलसाना, लक्ष्मणगढ़, बगरू मोखमपुरा, दूदू, बांदर सिंदरी, किशनगढ़, सेंदड़ा, निमाज, जैतारण, रायपुर, चण्डावल, देलवाड़ा, कैलाशपुरी, दौसा, नसीराबाद, पिंडवाड़ा, गोगुंदा, बांदीकुई, खींवसर, सिवाना और बिजौलिया बस स्टैंड से होकर विभिन्न आगारों की गुजरने वाली बसों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *