हिण्डोली-नैनवां के हर क्षेत्र में हुआ चहुंमुखी विकास, राज्यमंत्री ने विकास कार्याें के किए लोकार्पण व शिलान्यास, आमजन का जीवन हो रहा आसान- खेल राज्यमंत्री

युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शनिवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के ढाढूण, देई एवं फूलेता में विकास कार्यों (Development Works) के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित किया ।
युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शनिवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के ढाढूण, देई एवं फूलेता में विकास कार्यों (Development Works) के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित किया ।

जयपुर। युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री (Minister of State for Youth Affairs, Sports and Information and Public Relations) अशोक चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सिंचाई सहित हर क्षेत्र में चहुमंुखी विकास हुआ है। बडी संख्या में हुए विकास कार्यों (Development Works) से आमजन का जीवन आसान हो रहा है। चांदना शनिवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के ढाढूण, देई एवं फूलेता में विकास कार्यों (Development Works) के लोकार्पण (Inaugurated) एवं शिलान्यास (Foundation Stone) समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन को बेहतर सडके उपलब्ध कराई गई है। युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजकीय कॉलेजों की स्थापना से निर्धन व्यक्तियों के बच्चों का उच्च शिक्षा का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी को आरक्षण की सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसका लाभ उठाने के लिए शिक्षा के बेहतर प्रबंध जरूरी थे, इसको ध्यान मंे रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य (Development Works) किए गए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राज्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है। पेयजल, सिंचाई, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कृषि सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। क्षेत्र में सड़कों का व्यापक विकास करवाया गया है, इससे आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल रही है। क्षेत्र में पेयजल की समस्या का एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से स्थाई समाधान हो गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए हिण्डोली में कृषि मंडी शुरू की गई है। सर्दी के मौसम में सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध करवाकर किसानांे को बड़ी राहत प्रदान की गई। क्षेत्र में बनाए गए मिनी डेम और एनीकटों से किसानों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में क्रमोन्नत 30 से 50 बेड एवं ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह में कहा कि देई से बांसी तक साढे तेरह करोड़ की सडक बनाई। देई से गुढासदावर्तिया होते हुए हिण्डोली तक 61 करोड़ की सड़क का कार्य प्रगति पर है। देई में आक्सीजन प्लांट स्थापित होने से इलाज में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बैड की संख्या बढने से क्षेत्र के लोगों को उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि देई एकमात्र कस्बा है जिसमें सवा दौ सौ करोड़ का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाया। कृषि उपज मंडी में 16 करोड़ के अतिरिक्त कार्य हुए हैं। देई में मीणा का झौंपडा से देई तक 40 लाख की सड़क का कार्य करवाया गया। देई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष और माध्यमिक विद्यालय में नए संकाय खुलवाए गए।

राज्यमंत्री ने कहा कि देई के चहुंमुखी विकास (Development Works) के लिए देई को नगरपालिका बनाया गया है। उन्होंने कहा कि देई के नगरपालिका बनने से यहां के लोगों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिल सकेगा। बड़ी संख्या में सीसी सड़कों के निर्माण से देेई के निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

चांदना ने ढाढूण गांव में 33/11 केवी सब स्टेशन के शिलान्यास समारोह में कहा कि सब स्टेशन बनने से क्षेत्र के गांवों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बिजली की समस्या का सब स्टेशन से समाधान संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन के निर्माण से किसानों को भी फायदा मिलेगा। साथ ही बच्चों को पढाई और माता बहिनों को भी सुविधा मिलेगी।

विकास कार्यों (Development Works) के किए लोकार्पण व शिलान्यास:

राज्यमंत्री चांदना ने देई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट व 30 बेड से क्रमोन्नत 50 बेड सुविधा का लोकार्पण किया। उन्होंने 2.50 करोड़ लागत की पाई से फूलेता सड़क तथा ढाढूंण में 2.12 करोड़ लागत से बनने वाले 33/11 केवी सबस्टेशन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *