राजस्थान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह: राजस्थान में मंत्री परिषद का हुआ विस्तार , राज्यपाल ने 12 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को दिलाई शपथ

राजस्थान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony):  राजस्थान में मंत्री परिषद का हुआ विस्तार , राज्यपाल ने 12 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को दिलाई शपथ।
राजस्थान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony): राजस्थान में मंत्री परिषद का हुआ विस्तार , राज्यपाल ने 12 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को दिलाई शपथ।

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने राजभवन में आयोजित भव्य समारोह में 12 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्य मंत्रियों में 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सम्मलित हैं।

राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony of ministers in Rajasthan) से पहले मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने राज्यपाल मिश्र से शपथ दिलवाने के लिए अनुमति ली।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राज्यपाल मिश्र द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को अपने नाम के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम पुकारा।

राज्यपाल मिश्र ने आरंभ में 12 को केबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने 5 को राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार की और 5 को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Swearing in ceremony) की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने किया।

इन्होने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र खींवसर, राजयवर्धन सिंह राठोड, बाबू लाल खराडी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोगाराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ (Swearing in ceremony) ली।

वही संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली व ओटा राम देवासी, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार केके विश्नोई व जवाहर सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in ceremony) में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने हिन्दी भाषा में ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली।

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने मंत्री परिषद सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) श्रीमती दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in ceremony) में नवनिर्वाचित विधायकों सहित प्रशासनिक, पुलिस व न्यायिक सेवा के अधिकारियों के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *