राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2022: 98 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए किया सम्मानित; 6 शिक्षा अधिकारियों को जिला रैंकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित

डॉ. कल्ला सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह - 2022 (State Level Teacher Award Ceremony - 2022) को संबोधित किया।
डॉ. कल्ला सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2022 (State Level Teacher Award Ceremony – 2022) को संबोधित किया।

जयपुर। डॉ. कल्ला सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2022 (State Level Teacher Award Ceremony – 2022) को संबोधित किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी़ डी. कल्ला ने कहा कि शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रेरणा मानें। उन्होंने अलग-अलग वर्गों में 98 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही, 6 शिक्षा अधिकारियों को भी जिला रैंकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से संस्कारवान विद्यार्थियों की एक टीम तैयार करने की भी अपील की।

डॉ. कल्ला ने सम्मानित शिक्षकों की परिचय के लिए एक सम्मान पुस्तिका का विमोचन भी किया। साथ ही, आर केस एम बी के ऐप को लॉन्च किया। यह ऐप कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने की। उन्होंने शिक्षकों को अपनी विशेष पहचान बनाए रखने के लिए बधाई दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा पवन कुमार गोयल ने शिक्षकों को प्रेरणा का स्त्रोत बताया और शिक्षा में संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। शिक्षा में कोरोना काल के दौरान लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिए राजस्थान सरकार के नवाचार राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा में बढ़ते कदम को विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना बताया। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के मूल्यों को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *