खेलो इंडिया: खेलो इंडिया के अंतर्गत सीकर लोकसभा मे खेल सुविधाओं को ओर बढ़ाने हेतु सांसद ने रखी मांग

खेलो इंडिया के अंतर्गत सीकर लोकसभा मे खेल सुविधाओं को  ओर बढ़ाने हेतु सांसद (MP) ने मांग रखी।
खेलो इंडिया के अंतर्गत सीकर लोकसभा मे खेल सुविधाओं को ओर बढ़ाने हेतु सांसद (MP) ने मांग रखी।

जयपुर। सीकर सांसद (Sikar MP) स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने आज लोकसभा मे नियम 193 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए खेलों के क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों के लिए भारत सरकार (Government of India) की प्रशंसा की। सांसद (MP) ने बताया की उनके लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो (Sports) मे अंतराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है ।

लोकसभा क्षेत्र के अनेक खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सीकर लोकसभा क्षेत्र के बावड़ी, खंडेला में स्थित साई सेंटर को खेलो इंडिया (Khelo India) के अंतर्गत सुविधाएं देने का आग्रह किया ताकि सीकर के खिलाडी इसी तरह देश का नाम रोशन कर सके।

सांसद द्वारा बावड़ी, खंडेला में स्थित साईं सेंटर को खेलो इंडिया स्कीम में बदलकर वहां बास्केटबॉल, एथेलिटिक्स एवं फुटबॉल नर्सरी विंग की भी मांग की गई। साथ ही सीकर (Sikar) जिला स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाने हेतु भी खेल मंत्री से निवेदन किया।

ज्ञात हो की सुमेधानन्द सरस्वती (MP) के प्रयासों से ही सीकर जिला स्टेडियम मे इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य केंद्र सरकार के बजट से हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *