
- विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन.
श्रीमाधोपुर (सीकर)। स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संरक्षक ओंकार दास महाराज के सानिध्य में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा तथा यूपी एवं राजस्थान और अन्य राज्यों में साधु-संतों (Saints) पर हुए अत्याचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।
प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर ठठेरा ने बताया कि राजस्थान केे करौली सपोटरा गांव में पुजारी बाबू लाल वैष्णव को जिंदा जलाने वाले से अपराधी गिरफ्तार कर शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कराएं ।वही पालघर के साधु-संत हत्या व यूपी के गोंडा जिले मेंं स्थित आश्रम के संत को गोली मारनेे की घटना की संगठन कड़ी निंदा करता है।


वही हाथरस मेंं मनीषा बाल्मीकि की हत्या करने वालों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जावे तथा एक ऐसा कानून बनाया जाए जिसमेंं दोषी पाए जाने पर कड़ी़ सजा का प्रावधान हो, जिससे ऐसी अमानवीय घटना पर रोक लग सके । इस दौरान संरक्षक बाबूलाल शर्मा , जिलाध्यक्ष माधव सिंह , जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रहलाद सोमानी , रामजी लाल शर्मा , चेतन शर्मा ,बृजेश कुमार शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।