दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक पहुंचाए अपनी शिकायत, ऐसे करें शिकायत

दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक पहुंचाए अपनी शिकायत (complaint), ऐसे करें शिकायत।
दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक पहुंचाए अपनी शिकायत (complaint), ऐसे करें शिकायत।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार की अपराध के प्रति जीरो—टॉलेरेंस नीति के अनुसरण में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने आमजन के लिए डिजिटल माध्यम के जरिए कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतें (Complaint) हल करने के लिए सुविधा शुरू की है। इसके तहत एक्स (ट्विटर) पर मात्र दो स्टेप में कानून व्यवस्था से संबंधित अपनी शिकायत राजस्थान पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है।

राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल्स से इस सुविधा का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। यदि कानून व्यवस्था के संबंध में आमजन की कोई भी शिकायत (Complaint) है तो इसके लिए पहले स्टेप में एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जाना होगा और यदि अकाउंट नहीं है तो उसे क्रिएट करना होगा। दूसरे स्टेप में अपनी शिकायत (Complaint) लिख कर उसमें @RajPoliceHelp को टैग कर ट्वीट करना होगा। इस तरह प्राप्त हुई शिकायतों को त्वरित रूप से संबंधित पुलिस कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा और आमजन की समस्याओं की पुलिस (Police) तक शीघ्र पहुंच संभव हो सकेगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उल्लेखनीय है कि दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक अपनी शिकायत (Complaint) पहुंचाने की इस मुहिम का राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की इस जनकल्याणकारी सुविधा का बड़ी संख्या में आमजन उपयोग भी करने लगे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *