जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने राजस्थान में मतदान (Voting) की तारीख में बदलाव किया है। राजस्थान (Rajasthan) में पहले 23 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी। मतदान की तिथि तय होने के बाद से तिथि में बदलाव को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो रहे थे।
23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। देवउठनी एकादाशी को शादी के बड़े शुभ मुहूर्त के तौर पर देखा जाता है। इसके चलते राजस्थान में 50,000 से भी अधिक शादियां होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगो का खूब विरोध चल रहा था। लोगो का कहना है बड़ा सावा होने के कारण वोट काम डल पाएंगे। कारण को ध्यान में रखते हुए अब चुनाव आयोग ने भी मतदान (Rajasthan Assembly Elections 2023) की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाते हुए इसे 25 नवंबर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि लगातार चुनाव आयोग से लोग यह मांग कर रहे थे कि प्रदेश के वोटिंग डे की तारीख बदली जाए। जानकारों का मानना था कि इससे प्रदेश के मतदान पर असर पड़ेगा। इससे राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) में वोटिंग परसेंट घटने के भी संभावनाएं जताई जा रही थी। देवउठनी एकादशी पर मतदान को लेकर राजनैतिक पार्टियों की भी इससे टेंशन बढ़ी हुई थी । इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। बुधवार को इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया और इसे 23 नंवबर से बदल कर 25 नवंबर कर दिया है।