
जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री (Parliamentary Affairs, Law and Justice Minister) एवं जिला प्रभारी मंत्री (District In-charge Minister) जोगाराम पटेल ने बुधवार को जयपुर जिले के ग्राम पंचायत अणतपुरा चिमनपुरा में 42 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub-Health Center) का विधिवत लोकार्पण (Inaugurated) किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अणतपुरा चिमनपुरा में वर्ष 2020 के पश्चात राजकीय सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। पटेल ने कि कहा प्रदेश सरकार ‘लक्ष्य-अंत्योदय, पथ-अंत्योदय, प्रण-अंत्योदय’ के ध्येय के साथ विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार रूप देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
सर्वस्पर्शी एवं सतत विकास के लिए ऐतिहासिक बजट प्रदेशवासियों को समर्पित:
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान के सर्वस्पर्शी एवं सतत विकास के लिए ऐतिहासिक बजट प्रदेशवासियों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है और भूमि आवंटन संबंधी कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है।


प्रदेश सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए किया रोडमैप तैयार:
पटेल ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर इस वर्ष एक लाख एवं आगामी 5 वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश के पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।
ईआरसीपी से पूर्वी राजस्थान में पेयजल समस्या का होगा स्थायी समाधान:
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्षों से लंबित ‘ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौते के कार्य पूर्ण कर दिया है। इसका लाभ पूर्वी राजस्थान की जनता को पेयजल एवं सिंचाई के रूप में मिलेगा।
वर्ष 2027 तक राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा:
पटेल ने कहा कि वर्ष 2027 तक सौर एवं पवन ऊर्जा के माध्यम से राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर प्रदेश बन जाएगा। वर्ष 2027 तक प्रदेश सरकार किसानों को दिन में बिजली, 24 घंटे घरेलू बिजली एवं उद्योगों को आवश्यकतानुसार बिजली उपलब्ध करवाएगी।
मजबूत हो रहा स्वास्थ्य ढांचा:
पटेल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य केंद्र, सैटेलाइट एवं जिला अस्पताल बनाए गए है। साथ ही मार्च 2025 तक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर लगभग 52000 कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
कृषक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार:
पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6000 रुपए को राज्य सरकार ने बढ़ाकर 8000 रुपए किया है। साथ ही गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर किसानों की फसल बेहतर मूल्य दिलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पंचायत समिति गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, सरपंच बद्री प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य जीतू देवी बुनकर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।