जयपुर। मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) डी बी गुप्ता ने सोमवार को यहां राज्य सूचना आयोग (State Information Commission) में एम एल लाठर को सूचना आयुक्त (Information Commissioner) पद की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि लाठर की नियुक्ति के बाद अब आयोग में सूचना आयुक्त (Information Commissioner) के स्वीकृत सभी पद भर गए है।
इस अवसर पर नवनियुक्त सूचना आयुक्त (Information Commissioner) लाठर ने कहा कि वर्तमान युग पारदर्शिता का युग है और वे इस नवीन पद पर में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में सूचना आयुक्त (Information Commissioner) राजेन्द्र बरबड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, शीतल धनकड़, सूचना आयोग, सचिव प्रियंका गोस्वामी, उप सचिव सुमन मीणा सहित विभिन्न आयोग के अधिकारियों ने लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर आयोग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।