राजस्थान में विकास की गति रूक चुकी है- रामलाल शर्मा

राजस्थान में विकास की गति रूक चुकी है- Ramlal Sharma
राजस्थान में विकास की गति रूक चुकी है- Ramlal Sharma
  • कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाने पर बोले विधायक.

गहलोत-पायलट गुट की लड़ाई में जनता का अहित हो रहा है – विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ( MLA Ramlal Sharma) ने कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाए जाने पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि गहलोत-पायलट गुट की लड़ाई में राजस्थान की जनता का अहित हो रहा है। विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने कहा की कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने सरकार के मंत्रियों पर बहुत गंभीर और संगीन आरोप लगाए हैं। जिनकी सार्वजनिक रूप से चर्चा करना भी ठीक नहीं है।


विधायक शर्मा के अनुसार कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने दो बातें कहीं हैं। पहली कि मैंने मेरी विधानसभा क्षेत्र की 27 वर्षीय एक विधवा, जिसके 4 वर्ष का पुत्र है और वह भी अपनी विधवा मां के साथ रहती है। जिसके ट्रांसफर के लिए सरकार के मंत्रियों के पास कई अर्जियां लगाई। लेकिन सरकार के मंत्रियों ने ट्रांसफर का काम भी नहीं किया और दूसरा आरोप लगाया है कि मैं मुख्यमंत्री के पास सिर्फ इसलिए आया था, कि सरकार में मेरे काम होंगे और मेरी जनता के काम होंगे। लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे सचिन पायलट का खेमा नहीं छोड़ना चाहिए था। जिस उम्मीद के साथ गहलोत के खेमे में आया था। मुझे निराशा हाथ लगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से दूसरे गुट के पीआरओ पर मुकदमा दर्ज करना और उसकी जांच के अंदर सक्रियता दिखाना इस बात को इंगित करता है कि सरकार एक बार फिर होटलों के सैर सपाटा करने में लग जाएगी और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस तरीके का असंतोष राजस्थान में पहली बार देखने को मिल रहा है। जहां सरकार खुद को बचाने के लिए काम कर रही है, ना की जनता को बचाने के लिए। राजस्थान की जनता कोविड की लड़ाई भी खुद लड़ रही है और राजस्थान में विकास शून्य हो चुका है। विकास की गति और पहिए बिल्कुल रुक चुके हैं।

विधायक शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में मुझे लगता है कि जनता का अहित होने वाला है और जनता के विकास के कार्य अवरुद्ध होने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *