करवा चौथ पर महिला पार्षद को मिला तोहफा: नगरपालिका ने उपाध्यक्ष के आवास के सामने रेडियम से लिखा साइन बोर्ड लगाया, आमजन को होगी सुविधा

साइन बोर्ड का नगरपालिका (Municipality) अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने फीता काटकर उदघाटन किया।
साइन बोर्ड का नगरपालिका (Municipality) अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने फीता काटकर उदघाटन किया।

जयपुर। नगर पालिका (Municipality) के पार्षदों के आवास की तलाश में अब आमजन को नहीं भटकना पड़ेगा। नगर पालिका की ओर से जल्द ही नगरपालिका (Municipality) के प्रत्येक पार्षदों के नाम के साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे। ये बोर्ड लोहे के होंगे और इन्हे पार्षद आवास के आस पास मुख्य सड़क व सार्वजानिक स्थान पर लगाए जायँगे।

आज इन साइन बोर्ड लगाने के कार्य का श्री गणेश करवा चौथ (Karwa Chauth) पर महिला उपाध्यक्ष किरण शर्मा के नाम का साइन बोर्ड लगाकर किया गया। साइन बोर्ड का नगरपालिका (Municipality) अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने फीता काटकर उदघाटन किया। इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी वासुदेव गोयल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकुमार शर्मा , पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी , पार्षद महेंद्र लांबा , महेश मीणा , पूर्व नेता प्रतिपक्षअर्जुन लाल सैनी, कन्हैया लाल गोयल, महेश नायक ,उत्तम गोठवाल ,महेश यादव

पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमावत, पहलाद गुलिया ,संजय योगी ,पार्षद बाबूलाल सैनी ,बाबू लाल यादव ,गजेंद्र यादव, राहुल शर्मा ,पार्षद प्रतिनिधि राहुल बागड़ा, किशोर गंगवाल श्रवण सैनी, पार्षद महेंद्र कुमावत ,अनिता कुमावत, एनएसयूआई के पूर्व नगर अध्यक्ष महेश शर्मा ,सामाजिक न्याय विभाग कॉन्ग्रेस के प्रदेश सचिव सिया शरण शर्मा ,गिर्राज प्रजापत ,मुकेश लाला नी एवं राजेंद्र बात्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर …

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *