
जयपुर। 04 साल की अबोध नाबालिक बालिका (Minor Girl) को अगवा कर दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को ग्राम सिरसली से मात्र 12 घण्टों मे गिरफ्तार किया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि 9 फरवरी 23 को कालाडेरा थाने (Kaladera Police Station) में परिवादी ने नाबालिक पुत्री का आरोपी द्वारा अगुवा कर दुष्कर्म (Rape) करने की कोशिश की रिपोर्ट दी । जिस पर अभियोग पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की गई। कालाडेरा थानाधिकारी हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी को गिरफतार किया गया।


कालाडेरा थानाधिकारी हरवेंद्र सिंह ने बताया की आसूचना संकलन कर अभियुक्त विमल कुमार निवासी सिरसली थाना कालाडेरा जिला जयपुर (Jaipur) को ग्राम सिरसली से गिरफ्तार किया गया है।