महिला अपराध, दुष्कर्म की घटनाएं व महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा

जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध (Women Crime), दुष्कर्म की घटनाएं व महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध (Women Crime), दुष्कर्म की घटनाएं व महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

जयपुर। रविवार को जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध (Women Crime), दुष्कर्म की घटनाएं व महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

गौरतलब है कि की हाल ही में हुई राजस्थान में आरएएस परीक्षा (RAS Exam) के दौरान पुरुष गार्ड ने महिला परीक्षार्थी की कपड़े की बाजू काटी और नाक की नथनी व कानी की बाली उतरवा दी थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अनुराधा माहेश्वरी ने कहा कि इस देश मे हम ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ मतलब जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं, के विचार में विश्वास रखते है लेकिन अशोक गहलोत राज में नारीयों की पूजा तो छोड़िए उनका अपमान हो रहा है।

राजस्थान (Rajsthan) में आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन के दौरान जो तस्वीरें सामने आई वो चौकाने वाली है। बीकानेर (Bikaner) में परीक्षा के फेयर आयोजन के नाम पर उस परीक्षा केंद्र पर लड़कियों और महिलाओं के आस्तीन के स्लीव्स काटते हुए पुरुष गार्ड नजर आया।

इतना ही नहीं राजस्थान के दौसा (Dausa) में भी ऐसी तस्वीरें सामने आयी जहां पुरुष गार्ड द्वारा महिला परीक्षार्थी की नाक की नथनी और कानों की बाली खोली गई जो महिला अपमान की श्रेणी में आता है। ये शर्मनाक घटना है।

यहां सवाल महिला की अस्मिता और गरिमा का है। आखिर परीक्षा के नाम पर किसी को महिलाओं को अपमानित (Women Crime) करने का अधिकार किसने दिया है क्या इस तरह के सरकारी निर्देश हैं।

अनुराधा माहेश्वरी ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध (Women Crime) एवं उक्त घटना के संदर्भ में आज राज्यपाल से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जयपुर शहर भाजपा महिला नेता नीता यादव। अमरावती शर्मा, सुनीता अग्रवाल व संतोष पांडे मोजूद रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *