34 व्यक्तियों से उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6300 रुपयों का जुर्माना वसूला

Subdivision officer and police officer, taking joint action, recovered a fine of 6300 rupees from 34 persons.
Subdivision officer and police officer, taking joint action, recovered a fine of 6300 rupees from 34 persons.
  • उपखंड अधिकारी व पुलिस थाना अधिकारी ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान.
  • उपखंड कार्यालय, पुलिस व नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई.
  • दुकानदारों, ग्राहकों, सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क के उपयोग करने हेतु समझाईश की.
  • नगरपालिका को कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से मुख्य चौराहों व बाजारों में किए जाने के दिए निर्देश.
  • पालिका प्रशासन को हर रविवार को मुख्य बाजारों को सैनिटाइज करने के दिए गए निर्देश.

चौमूं (जयपुर) । कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए गुरुवार को अभिषेक सुराना (आईएएस), उपखण्ड अधिकारी, चौमू द्वारा राजेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, चौमूं व नगरपालिका प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से बस स्टेण्ड, धोलीमण्डी, रावणगेट, नया बाजार, चौपड, लक्ष्मीनाथ जी चौक आदि स्थानों पर निरीक्षण किया जाकर बिना मास्क के पाए गए व्यक्तियों का चालान (Challan) काट कर जुर्माना वसूला गया।

निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के मिले 24 व्यक्तियों के चालान काटे जाकर 4,800/- रूपए वसूले गए। इसके अतिरिक्त थानाधिकारी, चौमूं द्वारा भी बिना मास्क के व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन करने वाले 10 व्यक्तियों के चालान काटे जाकर 1500/-रूपए वसूले गए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस दौरान दुकानदारों, ग्राहकों, सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड सेनेटाइजर (Hand Sanitizer), मास्क (Mask) के उपयोग करने हेतु समझाईश की गई। इसी प्रकार मिठाई की दुकानों पर भी मिठाई विक्रेताओं व ग्राहकों को भी कोरोना महामारी के बचाव हेतु जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने हेतु हिदायत दी गई।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी (Executive Officer), नगरपालिका को कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से मुख्य चौराहों व बाजारों में किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही हर रविवार को शहर के मुख्य स्थानों को सेनेटाइज करने को कहा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *