
- आईपीएल (IPL) टी- 20 क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते किया गिरफ्तार.
- 4 मोबाईल फोन हैंडसेट, एक एलसीडी मय सेट ऑप बॉक्स, केलकुलेटर सहित 30 लाख रू. के हिसाब का रजिस्टर बरामद.
- पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम की बड़ी कार्यवाही.
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पश्चिम के पुलिस थाना चौमूं ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के आमलियों में सट्टा लगाते एक सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपए के करीब नगदी, मोबाइल हैंडसेट व सट्टे में काम में लिए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त, पश्चिम , प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैचो (IPL T-20 Cricket Match) पर ऑनलाईन सट्टे की अवैध गतिविधियो की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इसी प्रयास के दौरान रामावतार , निवासी रींगस रोड , चौमूं के मकान में 03 नवंबर 2020 को देर सायंकाल मुम्बई इण्डियन्स व सनराईज हैदराबाद के बीच खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच मे उक्त सटोरिये द्वारा उक्त मैच में सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई ।


थानाधिकारी से निर्देश मिलने पर विशेष टीम के सदस्य कानि. अनुप व अमित द्वारा अपने मुखबिरो से सम्पर्क कर थानाधिकारी को अवगत कराया कि आज मुम्बई इण्डियन्स व सनराईज हैदराबाद के आईपीएल (IPL) टी 20 क्रिकेट मेच के दौरान उक्त शख्स अपने मकान में सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करेगा तथा उसने उक्त कार्य मे जरूरत पडने वाले तमाम उपकरण व मोबाईल फोन्स के साथ सिस्टम बना रखा है।
सूचना के पुख्ता होने पर थानाधिकारी द्वारा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम से उक्त मकान की तलाशी हेतु सर्च वारन्ट जारी करवाया गया तथा वारन्ट प्राप्त होने के बाद उक्त मकान पर मय जाप्ता उक्त शक्स के मकान पर दबिश दी गई।
मकान में प्रवेश करने के बाद बायीं तरफ उत्तर दिशा में देखते हुये कमरे में देखा तो एक शख्स नीचे फर्स पर गद्दा बिछाकर उत्तर दिशा में मुंह कर बैठा हुआ मोबाईल से बात करता हुआ व पर्ची में लिखता हुआ मिला व दीवार पर एक एलसीडी लगी थी जिसमे आईपीएल (IPL) टी-20 क्रिकेट मैच मुम्बई इंडियंस वर्सेज सनराईज हैदराबाद का मैच चल रहा था। जंहा पर एक केलकूलेटर, 1 सट्टा हिसाब की कॉपी व पर्चिया, 10,25,840 रूपये नगद, 4 मोबाईल फोन रखे हुये थे।
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद शख्स द्वारा उक्त मैच पर रूपयों की हार जीत के दांव लगाकर 4 मोबाइल हैंडसेट, 1 एलसीडी मय सैटअप बॉक्स, 2 रिमोट कन्ट्रोल, 1 केलकुलेटर, सट्टा पर्चिया एवं सट्टा हिसाब की कॉपी इत्यादि संसाधनों से आईपीएल (IPL) टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली व लगाईवाली करते हुए पाया गया। पुलिस ने सटोरिये रामावतार कुमावत को रंगे हाथो पकड उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस गिरफ्तार मुलजिम के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जांच कर रही है।