रावण दहन: रावण की मूछें होगी आकर्षण का मुख्य केंद्र, आतिशबाजी भी होगी देखने लायक

चौमूं नगरपालिका द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित स्कूल ग्राउंड में रावण दहन (Ravana Dahan) की तैयारियों जोरों पर चल रही है।
चौमूं नगरपालिका द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित स्कूल ग्राउंड में रावण दहन (Ravana Dahan) की तैयारियों जोरों पर चल रही है।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित स्कूल ग्राउंड में रावण दहन (Ravana Dahan) की तैयारियों जोरों पर चल रही है। दिन रात मजदूर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था।

स्कूल मैदान (School Ground) में होने वाले कार्यक्रम के लिए दो मंच तैयार किए गए जिनमे एक मंच पर कलाकार रामलीला (Ramleela) की प्रस्तुतिया देंगे तो वही दूसरे मंच पर जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था होगी। वही एक ब्लॉक महिलाओ व बच्चों के लिए होगा तो दूसरा पुरुषो के लिए होगा। वही स्टालों व पानी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। वही मैदान के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बढ़ती महंगाई के साथ रावण का बजट भी बढ़ गया है। अबकी बार पालिका प्रशासन ने रावण (Ravana Dahan) के पुतले बनाने का ठेका तीन लाख रुपयों में ओम प्रकाश गौरा को दिया गया है। गौरा ने बताया की रावण (Ravana), मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतले बनकर तैयार है। पुतले क्रेन के सहायता से खड़े किए गए है।

रावण (Ravana) की मूछें होगी आकर्षण का मुख्य केंद्र:

गौरा ने बताया की अबकी रावण (Ravana) की मूछें आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी। इसके अलावा रावण की आँखे भी ब्लिंकिंग करेगी। रावण के सिर पर लाइट लगाई जायेगी। इसके आलावा आकर्षक आतिशबाजी से आसमान दमक उठेगा। उन्होंने बताया की अबकी बार भी रावण 51 फ़ीट ऊंचाई का रखा गया है। रावण के साथ कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले भी शानदार बनाए गए है। रावण की तैयार की गई मूछें निश्चित रूप आम आदमी के दिल और दिमाग पर कई दिनों तक असर छोड़ेगी।

तो क्या भगवान का रथ हिचकोले खाता आएगा:

भले ही रावण (Ravana), कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले लाख आकर्षक बनाए गए हो लेकिन अबकी बार भगवान का रथ तो हिचकौले खाता हुआ ही आएगा। शोभायात्रा मार्ग से भगवान राम रावण का संहार करने अपनी सेना के साथ आएंगे वो मार्ग ना जाने कितनी जगहों से टूटा पड़ा है। आमतौर पर इस दिन सड़क के खड्डे भरने से लेकर नई सड़क हाथो हाथ बनाने के उदाहरण पेश आ चुके है ऐसे में अबकी बार खड्डे नहीं भरे जाना शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

वही कोरोना काल के बाद हो रहा रावण (Ravana) दहन भीड़ के मामले में पुलिस प्रशासन के लिए भी कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *