
जयपुर। एक महिला के साथ कोल्डड्रिंक (Cold Drink) में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला रेनवाल मांजी थाने (Renwal Manji Police Station) इलाके में सामने आया है। आरोपी ने नशीला पेय पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) कर वीडियो बनाया।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) मनीष अग्रवाल जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 07/05/22 को मोहनपुरा पृथ्वीसिह थाना रेनवाल मांजी निवासी परिवादिया ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दि. 10/4/2022 वह अपने घर पर अकेली थी तभी चौप थाना दौलतपुरा निवासी महेश जो मोहनपुरा पृथ्वीसिह गांव मे आया और अपने साथ कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर लेकर आया।


परिवादिया की आरोपी से पुरानी पहचान होने से परिवादीया को कोल्डड्रिंक पिला दी जिससे परिवादीया अचेत हो गई। आरोपी द्वारा परिवादीया के साथ शारीरीक सम्बंध (Rape) बनाये गये व विडियो रिकोडिग बना ली, आदि। रिपोर्ट पेश की जिस पर पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
आरोपी महेश लम्बे समय से फरार चल रहा था जिस की तलाश हेतु टीम गठित कर दिनांक 12/07/22 को महेश निवासी चौप थाना दौलतपुरा जिला जयपुर शहर को मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।