नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ने पीड़िता को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, सम्बंध बनाकर बनाया वीडियो

कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता से दुष्कर्म (Rape) करने वाला वांछित आरोपी गिरफ़्तार।
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता से दुष्कर्म (Rape) करने वाला वांछित आरोपी गिरफ़्तार।

जयपुर। एक महिला के साथ कोल्डड्रिंक (Cold Drink) में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला रेनवाल मांजी थाने (Renwal Manji Police Station) इलाके में सामने आया है। आरोपी ने नशीला पेय पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) कर वीडियो बनाया।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) मनीष अग्रवाल जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 07/05/22 को मोहनपुरा पृथ्वीसिह थाना रेनवाल मांजी निवासी परिवादिया ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दि. 10/4/2022 वह अपने घर पर अकेली थी तभी चौप थाना दौलतपुरा निवासी महेश जो मोहनपुरा पृथ्वीसिह गांव मे आया और अपने साथ कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर लेकर आया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

परिवादिया की आरोपी से पुरानी पहचान होने से परिवादीया को कोल्डड्रिंक पिला दी जिससे परिवादीया अचेत हो गई। आरोपी द्वारा परिवादीया के साथ शारीरीक सम्बंध (Rape) बनाये गये व विडियो रिकोडिग बना ली, आदि। रिपोर्ट पेश की जिस पर पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

आरोपी महेश लम्बे समय से फरार चल रहा था जिस की तलाश हेतु टीम गठित कर दिनांक 12/07/22 को महेश निवासी चौप थाना दौलतपुरा जिला जयपुर शहर को मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *