जयपुर। मानव कल्याण सेवा संस्था (Maanav Kalyaan Seva Sanstha) के संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत के आदेशानुसार जयपुर जिला अध्यक्ष उत्तम गुप्ता ने राहुल फौजदार को भरतपुर (Bharatpur) जिला अध्यक्ष का पदभार सौंपा है।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत ने बताया कि राहुल फौजदार पिछले कई सालों से भरतपुर क्षेत्र में घायल गोवंश की सेवा ,लॉक डाउन की परिस्थितियों में भूखे गोवंश के लिए जगह-जगह चारा वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप (Blood Donation Camp), वृक्षारोपण ( plantation) और भी अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया है। इनके अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आज राहुल फौजदार को कार्यभार सौंपा है।
साथ ही संस्था की कोषाध्यक्ष पूजा ने बताया कि संस्था के संरक्षक सतीश पूनिया व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत के आदेशानुसार कार्यकारिणी का विस्तार से गठन किया जा रहा है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही सभी जिलों में जिला अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे और जल्द ही सभी जिलों की कार्यकारिणी भी बनाएंगे । इस मौके पर आमेर तहसील अध्यक्ष छोटू राम कुमावत, मनोज राव, मनीष सेन, राहुल सेन, विकास योगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।