सेवा भारती का प्रतिभा सम्मान समारोह: सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का हुआ सम्मान; प्रतिभाएं भारत माता की सेवा का संकल्प लें- मूलचंद

स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर मे सेवा भारती समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह Pratibha Samman Samaroh ) आयोजित किया गया।
स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर मे सेवा भारती समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह Pratibha Samman Samaroh ) आयोजित किया गया।

जयपुर। चौमूं- परिक्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के स्कूल टॉपर्स के सम्मान समारोह (Pratibha Samman Samaroh) में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी ने आह्वान किया कि सभी प्रतिभाएं मां भारती की सेवा को संकल्प लेवें। स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर मे सेवा भारती समिति (Seva Bharti Samiti) द्वारा आयोजित खचाखच भरे पाण्डाल मे प्रतिभावान छात्र सम्मान पाकर उत्साह व खुशी से लवरेज थे। प्रतिभावान छात्रों को अर्थात स्कूल टॉपर्स को गोल्ड मेडल, प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र एवं केरियर निर्माण से संबंधित मोटिवेशनल पुस्तिका उपहारस्वरूप प्रदान की गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्रीय प्रौढ कार्य प्रमुख कैलाश चंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को देश, समाज, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया। सम्मान समारोह (Pratibha Samman Samaroh) में आशीर्वाद स्वरुप कैलाश चंद शर्मा ने सभी प्रतिभावान छात्रों के उज्ज्वल एवं सार्थक जीवन की मंगल कामना की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामलाल शर्मा ने राजकीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में अध्ययन करने के पश्चात भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जय किशन कुमावत ने प्रतिभावान छात्रों को निरंतर एवं एकाग्र चित्त होकर अध्ययन करने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा भारती के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल ने सभी छात्रों अभिभावकों ,आचार्य प्रधानाचार्यगण ,अतिथियों एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वालो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम (Pratibha Samman Samaroh) में सेवा भारती के विभाग मंत्री मदन लाल कुमावत, जिला मंत्री कानाराम प्रजापत, कोषाध्यक्ष विनोद दुसाद, सहकोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ,चौमूं तहसील अध्यक्ष रणमल चौहान, उपाध्यक्ष राजेंद्र मक्की, प्रचार मंत्री भारत शर्मा कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा चीथवाडी ,चोमूं नगर संरक्षक रघुवर दयाल पारीक,अध्यक्ष बृजेश शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद वर्मा ,प्रह्लाद टेलर ,राजेंद्र सर्राफ, मंत्री शंकर जिंदल, सदस्य राजेंद्र प्रसाद चतरपुर वाले, शंकर सैनी, महिला मंडल, गोविंद झालानी, बलवंत मीणा राजा भोज, नवीन शर्मा सहित प्रमुख सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सरकारी विद्यालयों के सीनियर सेकेंडरी परीक्षा कला संकाय के 51, विज्ञान संकाय के 16, कृषि विज्ञान के 4, वाणिज्य के 8 तथा वरिष्ठ उपाध्याय के 4 स्कूल टॉपर्स को सम्मानित किया गया। सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के 67 स्कूल टॉपर्स को तथा 7 प्रवेशिका परीक्षा के टॉपर्स को भी सम्मानित (Pratibha Samman Samaroh) किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *