अनिता जांगिड़ आत्महत्या से जुड़ा मामला: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी गिरफ्तारी के भय से चल रहा था फरार

चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने विवाहिता अनिता जांगिड़ आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने विवाहिता अनिता जांगिड़ आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने विवाहिता अनिता जांगिड़ आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी का पी.सी. रिमाण्ड पर चल रहा है जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) वन्दिता राणा ने बताया कि दिनांक 19-05-2023 को मोरीजा रोड चौमू निवासी परिवादी रामकरण एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 19.05.2023 को सुबह उठकर देखा तो मेरी पत्नी अनिता मेरे कमरे में नही थी मकान के आगे वाले कमरे में जाकर देखा तो मेरी पत्नी साड़ी का फन्दा बनाकर पंखे से लटकी हुई थी, हमने अनिता को नीचे उतारा व तुरन्त ही पास के हॉस्पिटल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है आदि रिपोर्ट पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

चौमूं थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम आरोपी के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर व सुसाईड नोट के मुताबिक गहनता से जांच की गई व आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई। कल दिनांक 03-06-2023 को आरोपी सुमित शर्मा निवासी मोरीजा रोड वार्ड नम्बर 34 गहनता से पूछताछ व अनुसंधान बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस (Police) पूछताछ में सामने आया की आरोपी मृतका के पति को उधार दिये गये रूपये वापस देने के लिये दबाव दे रहा था तथा जान से मारने की धमकिया दे रहा था, मृतका के पास घर पर आकर भी रूपये देने के लिये धमका रहा था व मृतका के पति के कारखाने को बंद करवा दिया तथा कार को भी ले जाकर अपने पास रख लिया, जिससे मानसिक रूप से व्यथित होकर ही मृतका अनिता जांगिड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *