पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कई जगह हुआ स्वागत

  • चौमूं नगरपालिका के सामने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्व में किया गया स्वागत.
  • पीसीसी सचिव मोहन डागर ने ईडन गार्डन के सामने किया स्वागत.
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कृषि संकाय विषय शुरू करने का लिखित में ज्ञापन सौंपा.
  • ग्राम पंचायत सहायकों को स्थायीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
PCC Chief Govind Singh Dotasara welcomed at many places
PCC Chief Govind Singh Dotasara welcomed at many places

चौमूं (जयपुर) । नगर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिका के सामने आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का जयपुर से सीकर जाते समय पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीसीसी चीफ डोटासरा को कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। स्वागत करने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, नानगराम लांबा, कृष्णकांत जोशी, साजिद पठान सहित कई सरपंच व पार्षद गण थे। डोटासरा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए सीकर के लिए रवाना हो गए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पीसीसी सचिव मोहन डागर ने पीसीसी चीफ डोटासरा का किया स्वागत:-

आमेर तहसील के ग्राम राजावास ईडन गार्डन के सामने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर जाते समय पीसीसी सचिव मोहन डागर ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

PCC Chief Govind Singh Dotasara welcomed at many places
PCC Chief Govind Singh Dotasara welcomed at many places

इस मौके पर पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने ग्राम पंचायत राजावास की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कृषि संकाय विषय शुरू करने का लिखित में ज्ञापन सौंपा ।

इस मौके पर अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह मीणा, गोविन्दपुरा सरपंच पवन बुनकर, उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामपाल बिजारणिया, कन्हैयालाल बोहरा, मदन राधास्वामी, मनीष गुलिया, मालीराम देवन्दा, डॉ. सियाराम सैनी, नानुराम सैनी, कमलेश योगी, रामचंद्र यादव, पंकज शर्मा, शैतान मीणा, राधेश्याम सैनी, डॉ. नरेश कुमार, राव मोहन सिंह, शिवराज, उदय ,महेन्द्र जाबडोलिया, सत्यनारायण सैनी, जोनी सैनी व सुनिल सैनी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।

ज्ञापन सौंपा:- जयपुर से सीकर जा रहे शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को रामपुरा डाबड़ी कस्बे के टाटियावास टोल प्लाजा के पास ग्राम पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल मीणा, प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश बुनकर, ग्राम पंचायत सहायकों को स्थायीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *