
- मैं झूठी राजनीति व लोकप्रियता के लिए झूठे वादे पर फालतू के बयान देकर जनता को गुमराह नहीं करता- पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी.
- विकास कार्यों को अब मिलेगी गति.
- पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Former MLA Bhagwan Sahay Saini) की मेहनत रंग लाई.
- जेडीए ने नगरपालिका को आंतरिक क्षेत्र में आने वाली सड़कों व मिसिंग लिंक सड़कों पर काम कराने की अनुमति प्रदान की.
जयपुर । चौमूं शहर के मोरीजा रोड स्थित श्मशान घाट (Crematorium) में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Former MLA Bhagwan Sahay Saini) ने नए बोरिंग का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि श्मशान (Crematorium) में आने वाले लोगों को अब पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि चौमूं के विकास कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मैं झूठी राजनीति व लोकप्रियता के लिए झूठे वादे व फालतू के बयान देकर जनता को गुमराह नहीं करता हूं। जनता को विकास कार्य व रोजगार से मतलब है, ना कि झूठे वादों व जुमलौ से।


लोग राजनीति के लिए आए दिन मीडिया को झूठे बयान देते रहते हैं। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, कमल भातरा, ठेकेदार रामसहाय चांदोलिया, शायर तंवर, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र सैनी, भीम सिंह लांबा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौमूं (Chomu) में विकास कार्यों को मिलेगी गति :-
चौमूं नगरपालिका के वार्डों में अब विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। इसके लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के प्रयास रंग ला रहे हैं।
कस्बे के कुछ वार्डों में सड़कें, नालियां और अन्य विकास कार्य लम्बे अरसे से अटके पड़े थे। नगरपालिका प्रशासन को इन विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। कस्बे में विकास कार्य के नहीं होने से आम जनता परेशान थी। इस संबंध में नगरपालिका प्रशासन को अलग-अलग वार्डों से शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं, लेकिन कस्बे में चौमूं जोनल डवलपमेंट प्लान लागू होने के मद्देनजर कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे।
इस समस्या की ओर कस्बे के लोगों ने पूर्व विधायक का ध्यान आकर्षित कराया। आम जन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील पूर्व विधायक ने तुरंत ही इस संबंध में जयपुर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर चौमूं जोनल डवलपमेंट प्लान के अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों की अनुमति देने की मांग की।
इससे पूर्व भी अधिशासी अधिकारी ने कई बार जयपुर विकास प्राधिकरण से इस संबंध में अनुमति चाही थी। इन सबके सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि जयपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने अब नगरपालिका के आंतरिक क्षेत्र में आने वाली सड़कों और मिसिंग लिंक सड़कों का काम कराने की अनुमति प्रदान की है। अब जल्द ही चौमूं कस्बे में विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।