एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: उत्पाती बंदरो को पकड़ने की एसडीएम से लगाई गुहार, उत्पाती बन्दर घरेलू सामान की करते है तोड़ फोड़

बंदरो के आतंक व वार्डो  में पानी की अपर्याप्त आपूर्ति और गन्दे पानी की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन (Memorandum) प्रस्तुत किया गया।
बंदरो के आतंक व वार्डो में पानी की अपर्याप्त आपूर्ति और गन्दे पानी की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन (Memorandum) प्रस्तुत किया गया।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Municipality) के वार्ड नम्बर 13,14,15,16, 38 व तहसील परिसर चौमूं में बंदरो के आतंक और उक्त वार्डों में पानी की अपर्याप्त आपूर्ति और गन्दे पानी की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी (Sub-Divisional Officer) सीमा खैतान को एक ज्ञापन (Memorandum) प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापन (Memorandum) में बताया गया की उक्त वार्डों में आये दिन बंदर झुंड बना कर मकानो पर बैठ जाते है व खुले कमरों में घुस कर घरेलू सामान को तोड़ फोड़ देते है व भारी मात्रा में नुक़सान कर देते है। इसके अलावा छत पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन तोड़कर उनमें घुस कर पानी बरबाद कर देते है। जब इन उत्पाती बंदरों को भगाने की कोशिश की जाती है तो भगाने पर हमला कर ज़ख़्मी कर देते है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिससे जन हानि होने व बीमारियाँ होने का ख़तरा बना रहता है। इसके अलावा उक्त वार्डों में काफ़ी दिनो से अपर्याप्त जल आपूर्ति की जा रही है। जिससे पानी की पर्याप्त जरूरत के लिए वार्डवासियों को महंगे दामों पर टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। ओर जिस पानी की आपूर्ति की जा रही है व गंदा पानी है जिसमें बदबू आती है ओर पीने के योग्य नही है।

उन्होंने बताया की इस समस्या को लेकर नगरपालिका चौमूं ,जलदाय विभाग, वार्ड पार्षद को सूचित करने के उपरांत भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ।

इसलिए यह ज्ञापन (Memorandum) एसडीएम सीमा खैतान को सौप कर माँग की गई की सम्बंधित विभाग को निर्देश देकर गन्दे व अपर्याप्त पानी का समाधान करे व बंदरो को पकड़ाकर सरिस्का जंगल में छूडवाकर आम जनता को राहत प्रदान करे ।

इस अवसर पर एडवोकेट संजय बीवाल, नाथू लाल बेनीवाल, सुरेश बाजिया, सुभाष दीक्षित, पिंकी जांगिड़, पूजा शर्मा, प्रीति वर्मा ,मीना गहलोत, किशन लाल गुर्जर उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *