जयपुर । आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रुप में आजादी की 75 वी वर्षगाठ पर रेनवाल में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर (Free Medical and Check-up Camp) का आयोजन हुआ। अमृत तदुरुस्त बाल स्पर्धा एवं अमृत महिला स्वास्थ्य पर्व के रुप में महावीर शिक्षण संस्थान में भव्य कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की पत्नि मेजर डाॅ गायत्री राठोड के मुख्य सानिध्य में हुये निशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical and Check-up Camp) में महिलाए एवं बच्चो सहित लगभग 480 लोगों की जांचे हुई।
इस मौके पर राज्यवर्धन फैंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य भीवाराम पिपलोदा ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical and Check-up Camp) के तहत क्षेत्र की 18 आंगनबाडी के 230 बच्चो के साथ शहर की 250 महिलाओ ने कैम्प में अपनी जांचे कराई। शिरडी साई बाबा आयुर्वेदिक काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, श्रीराम हाॅस्पिटल, नियो चाईल्डस क्लिनिक एवं गौरी होम्योपैथी क्लिनिक की टीम द्वारा सभी बच्चो एवं महिलाओ की निशुल्क जांचे एवं दवा वितरण की गई।
इस मौके पर महावीर शिक्षण संस्थान के निदेशक इंजि. बी आर भूकर, शिरडी साई बाबा आयुर्वेदिक काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के रमेश बिडसर, महिला पर्यवेक्षक रेणु जाखोटिया, राजेश चौधरी,सांवरमल स्वामी,कैप्टन रतनसिंह शेखावत,अभिनय प्रकाश शारदा, डाॅ अनिता कुमावत, राजेन्द्र रिंगस्या, शिवकुमार कुमावत, डाॅ.केशव सोनी, भीवाराम पिपलोदा, भॅवरसिंह लखावत, कन्हैयालाल कुमावत, सुरेश पुनिया, योगेश परवाल, तरुण कुमावत, चरणजीत वर्मा, निर्मल मारोठिया, हितेष पारिक, विष्णु जाखोटिया, गगन सरोज सहित कई कार्यकर्ताओ ने शिविर की व्यवस्थाए संभाली।
इस मौके पर अपने पति शंकर वर्मा को किडनी देकर नया जीवन देने वाली भगवती वर्मा का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर गायक कलाकार अजय अग्रवाल एवं मंजेश ने देशभक्ति गाने गाकर आजादी महापर्व (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में जोश भर दिया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )