- मुख्य अभियुक्त सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार.
- राजनौता नदी से व्यक्ति का अपहरण (Kidnap) कर मारपीट व लूट पाट करने की घटना का खुलासा.
- आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना प्रागपुरा ने 4 अगस्त को थाना क्षेत्र के राजनौता नदी से व्यक्ति का Kidnap कर मारपीट व लूटपाट करने की घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एस सेंगाथिर (आईपीएस) (IAS) एवं जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस थाना प्रागपुरा पर 5 अगस्त को प्रार्थी अनुप कुमार पुत्र राजू यादव,जाति यादव, उम्र 19 साल, निवासी बसई भालोजी, थाना कोटपूतली ने प्रागपुरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई।


जिसमें बताया गया कि 4 अगस्त को समय करीब शाम को 6.30 बजे मेरे पडौसी जसवीर शेखावत के साथ में राजनौता गांव से बिजली का बोर्ड लेकर घर जा रहा था । तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर एक सफेद रंग की कार में सवार चार बदमाशो ने मुझे रोक लिया तथा मारपीट करके जसवीर का मोबाइल फोन छीन लिया तथा मेरे 2 मोबाइल जिसमें एक सेमसंग NOTE 10 (Samsung Galaxy Note 10) तथा एक सेमसंग Guru 1200 (Samsung Guru 1200) व तीन एटीएम कार्ड (ATM Card), पर्स, 150 रूपये नगद, 2 अंगूठी सोने की, 2 अगूंठी चांदी की एक चादी की चेन मेरे से छीन लिये और मुझे भाबरू साबी नदी की पुलिया पर पटक कर फरार हो गये । काफी देर बाद में मुझे होश आया। होश आने पर मै जैसे तैसे देव होटल पर पहुंचा । वहां मेरी हालत देखकर होटल कर्मियो ने मेरी पिता से बात करवायी। सूचना पर मेरे पिताजी ने पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
इस पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये रामकुमार कस्वां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण एवं दिनेश कुमार यादव ,वृताधिकारी, वृत कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में वारदात के खुलासे के लिये विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारम्भ की गई।
मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया गया । कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध मुल्जिम पिन्टू सैनी निवासी चौमू को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो घटना करना स्वीकार करने पर मुख्य अभियुक्त पिन्टू सैनी पुत्र भगवान सहाय, जाति माली ,उम्र 28 साल, निवासी ढाणी दुल्लेसिह वाली,थाना चौमू ,जिला जयपुर व दो साथियों रामसिंह पुत्र सोहनलाल, जाति माली, उम्र 43 साल, निवासी दादूका, थाना कोटपुतली, जिला जयपुर व पंकज उर्फ कालू पुत्र रामेश्वर, जाति माली, उम्र 27 साल, निवासी दादूका, थाना कोटपुतली को गिरफतार किया गया। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
ऐसे दिया Kidnap कर वारदात को अंजाम:-
अनूप यादव व उसके पडौसी रामसिंह सैनी के पूर्व में किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जिस कारण दोनो के मध्य विवाद चल रहा था। अनूप यादव को सबक सिखाने के लिये रामसिंह सैनी ने 04-08-20 को अपने पूर्व परिचित पिन्टू सैनी को फोन करके अनूप यादव को सबक सिखाने के लिये कहा । जिस पर पिन्टु सैनी अपने अन्य तीन साथियों के साथ आई टवेन्टी (i20) कार से रवाना होकर राजनौता पहुचे । जहां पर रामसिंह सैनी ने अपने भतीजे कालु सैनी को इनकी मदद करने के लिये इनके साथ भेजा । कालु सैनी ने अनूप यादव के साथी जसवीर सिंह के फोन पर फोन करके इनके लोकेशन ली। उस समय अनूप यादव गांव राजनौता में कुछ घर का सामान खरीदने के लिये आया हुआ था।
कालु सैनी, पिन्टु सैनी व उनके साथियो को नदी में घात लगाकर बैठा दिया गया तथा वह स्वंय मोटर साइकिल से रवाना होकर अनूप यादव के पास राजनौता चला गया । इनकी लोकेशन पिन्टु सैनी को बताता रहा । जब अनूप अपने साथी के साथ में गांव राजनौता से अपने घर के लिये निकला तो कालु सैनी वही पर रुक कर पिन्टू सैनी को इनके बारे में बताता है। जब अनूप अपने साथी के साथ नदी के रास्ते से अपने गांव की तरफ जा रहा था तब पूर्व से घात लगाकर बैठे हुये पिन्टु सैनी व उसके साथियो ने अनूप की मोटर साईकिल को रोककर अनूप के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया तथा साथी जसवीर का फोन छीन कर अनूप यादव को अपनी कार मे डालकर मारपीट करते हुये राजनौता नदी से रवाना होकर भाबरु नदी के आगे सून सान स्थान पर ले जाकर लूटपाट कर पटक कर फरार हो गये।