पति-पत्नी ने पडोसी के घर पर ही किया हाथ साफ़

पति-पत्नी ने पडोसी के घर पर ही किया हाथ साफ़
पति-पत्नी ने पडोसी के घर पर ही किया हाथ साफ़
  • नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
  • वारदात को अन्जाम देने वाले पति पत्नी गिरफ्तार.
  • पडौसी ही निकले आरोपी.

जयपुर। जिला ग्रामीण के गोविन्दगढ़ थाना ग्राम खेजरोली में चोरी (theft) की घटना को अंजाम देने वाले दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दम्पत्ति ने अपने पडौसी के घर पर ही हाथ साफ़ कर दिया था। पुलिस (Police) आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस महा निरीक्षक हवा सिंह घुमरिया जयपुर रेन्ज एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खेजरोली में 18 जनवरी 2021 की रात्रि को मकानो मे 1.00 AM से 5.00 AM के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रात्रि में मकान के अन्दर सोये हये व्यक्तियों के पास उनके बक्सों में से जेवरात व नगदी चुराकर ले जाने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गोविन्दगढ़ वृताधिकारी संदीप सारस्वत के निर्देशन में 18 जनवरी 2021 की रात्रि को परिवादी राजेन्द्र के मकान में हुई नकबजनी का पर्दाफाश करने हेतु रामकिशोर उ0नि0 थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ व चौकी प्रभारी नन्दलाल उ0नि0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

घटित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना के संबंध में आस पड़ोसियों व परिवारजनों से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित कर व संदिग्ध व्यक्तियो की कॉल डिटेल निकलवाकर विश्लेषण किया गया । समस्त कार्यवाही से पडौस में रहने वाले व्यक्तियों पर शक होने पर तत्परता से संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी । जिससे 25 जनवरी को मामले का खुलासा होने पर कृष्ण मीणा निवासी डूंगरी कलां थाना रेनवाल व अन्जु देवी उर्फ राखी निवासी डूंगरी कला थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण डूंगरी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने चोरी (theft) किए जेवरात बरामद किये गये व शेष रहे माल व आरोपीयो के बारे में गिरफ्तार शुदा मुलजिमानों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातो के भी खुलासे की संम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *