बड़ी कार्यवाही: टैंकर से दूध चोरी करते पांच बदमाश गिरफ्तार

टैंकर (Tanker) से दूध चोरी करते पांच बदमाश गिरफ्तार
टैंकर (Tanker) से दूध चोरी करते पांच बदमाश गिरफ्तार
  • दूध टैंकरों से रास्ते में चोरी कर दूध निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास.
  • अलवर भिवाड़ी राजमार्ग पर घासोली स्टेण्ड पर हो रही थी दुग्ध टैंकर से दूध की चोरी.
  • टैंकर चालक की मिली भगत से चल रहा था टैंकर से दुग्ध चोरी का खेल.
  • टैंकर की शील हटाकर दूध की चोरी कर पानी मिला देते थे टैंकर में.
  • दूध से भरे टैंकर, बदमाशान के कब्जे से मौके पर मिली एक कार, एक मोटर साईकिल व दुग्ध चोरी में प्रयुक्त उपकरण किये जप्त.
  • जप्तशुदा संदिग्ध मिलावटी दूध की कराई जायेगी सैंपलिंग व नष्टीकरण की प्रक्रिया.

जयपुर। स्पेशल टीम आईजीपी जयपुर रेंज वर्क किशनगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टैंकर (Tanker) से दूध चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से एक ब्रेजा कार, एक मोटरसाइकिल व दुग्ध चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जप्त किए हैं।


पुलिस रेंज जयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी राम मूर्ति ने बताया कि दिनांक 29 व 30.10.2020 की रात्रि थानाधिकारी विक्रम सिंह,उ.नि. को हेमराज मीणा व विक्रम सिंह पुलिस उप निरीक्षक मय स्पेशल टीम आईजीपी रेंज जयपुर से जरिये टेलीफोन इतला मिली कि कुछ लोग पापडी टोल से करीब 1 किलो मीटर पहले किशनगढ़ बास की तरफ दूध के टैंकर (Tanker) से दुग्ध निकाल रहे हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सूचना पर विक्रम सिंह, एसआई, थानाधिकारी, थाना टीम व स्पेशल टीम आईजी रेंज जयपुर द्वारा टैंकर (Tanker) से दूध चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें अलवर- भिवाड़ी राजमार्ग पर घासोली स्टेण्ड पर टैंकर रुकवाकर टैंकर नं०. यू.पी.-15-डीटी-2799 से दूध चोरी कर रहे पाँच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।


उन्होंने बताया कि आसम पुत्र शाहमत, जाति मेव, उम्र 35 साल, निवासी किथूर, थाना सदर, अलवर, साहुन पुत्र शाहमत, जाति मेव, उम्र 30 साल, निवासी किथूर थाना, सदर अलवर , अस्लम पुत्र शाहमत, जाति मेव, उम्र 26 साल, निवासी किथूर , थाना सदर अलवर , मनोज पुत्र वेद प्रकाश, जाति ठाकुर, उम्र 42 साल, निवासी गॉँव अटूटा, थाना बाबूगढ छावनी, जिला हापुड (उ.प्र.) व अंकित पुत्र ब्रहम्पाल, जाति वाल्मिकी, उम्र 19 साल, निवासी गाँव छपकोली, थाना बाबूगढ छावनी, जिला हापुड (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर दूध चोरी में प्रयुक्त उपकरणों व मौके पर मिली कार ब्रेजा व मोटर साईकिल सहित जप्त किया गया।

पुलिस ने टैंकर (Tanker) से दूध चोरी करने वाले बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है । पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *