
जयपुर । जिले के जोबनेर पंचायत समिति (Jobner Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) कुड़ियों का बास में पीएमजीएसवाई (PMGSY) से निर्माणाधीन सड़क जोरपुरा सुंदर वाया गुमान सिंह भैंसावा सड़क पर बिजली के खंभे ((Electricity Poles) हादसे को न्योता दे रहे है। सड़क के ठीक किनारे पर खड़े बिजली के पोलो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यदि संबंधित विभाग द्वारा समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ना जाने कितने हादसे हो जाएंगे।
ग्राम पंचायत कुड़ियों का बास सरपंच रामकरण चांदीवाल ने बताया कि मेरे नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग व जेवीवीएनएल (JVVNL) विभाग जोबनेर एईएन कार्यालय को कई बार लिखित में अवगत करवाने के बावजूद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और समस्या की अनदेखी कर सड़क कार्य धूमधाम से चल रहा है।


इस सड़क की लंबाई करीब 8.6 किलोमीटर की है जिसमें गुमान सिंह की सीटी लाइन, विद्युत लाइन, विद्युत चालू लाइनें, पोल और गुमान सिंह से भैंसावा विद्युत पोल करीब 30 की संख्या होने के बावजूद सड़क कार्य चालू है।
ग्राम पंचायत कुड़ियों का बास सरपंच रामकरण चांदीवाल ने बताया कि इस समस्या को पीडब्ल्यूडी एक्शन विजय सिंह व एक्सईएन जेवीवीएनएल को भी अवगत करवा दिया गया है लेकिन दोनों विभागों को समस्या की कोई परवाह नहीं है। सरपंच चांदीवाल ने बताया कि अगर इस समस्या का समाधान तत्काल नहीं किया गया और दुर्घटना होती है तो विभाग जिम्मेदार होगा ।
सरपंच चांदीवाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।