जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(National Health Mission) के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 6310 पदों में होम्योपैथिक चिकित्सकों को शामिल करने किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लोकेंद्र कुमार आसीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में आसीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) एनएचएम के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की 6310 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी हुई है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 अगस्त 2020 को जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति व चिकित्सकों के साथ भेदभाव किया गया है। इस भर्ती में होम्योपैथिक पद्धति के चिकित्सकों के साथ उनको शामिल नहीं है उनके साथ अन्याय किया जा रहा है । पूर्व में भी एसोसिएशन द्वारा इस भर्ती में होम्योपैथिक चिकित्सकों को शामिल करने के लिए निवेदन किया जा चुका है ।
ज्ञापन के माध्यम से आसीवाल ने बताया की आयुष चिकित्सकों में केवल आयुर्वेदिक चिकित्सकों को शामिल किया गया है। जबकि बिहार जैसे राज्य में होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी इस भर्ती में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान भी होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा आमजन को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने सहित विभिन्न प्रकार की दवाइयां लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करवाकर के जनहित में सराहनीय कार्य किया है
ज्ञापन के माध्यम से आसीवाल ने इस भर्ती में राजस्थान के होम्योपैथिक चिकित्सकों को शामिल करने की मांग की है।