जयपुर । चौमूं राज परिवार एवं रूक्क्षमणी कुमारी के तत्वावधान में शनिवार को चौमू बाग मोरीजा, पुजारी की थड़ी के पास संतों की ढाणी मे अमर शहीद मेजर आदित्य सिंह की 11वीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस (Inspiration Day) के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अथिति खाद्य मंत्री (Food Minister), राजस्थान सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास व विशिष्ट अतिथि निरंजन आर्य , स्टेट चीफ कमिश्नर, स्काउट गाइड और प्रशांत सहदेव शर्मा , वरिष्ट नेता पीसीसी राजस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए।
साथ ही नौ सेनाध्यक्ष रहे एडमिरल माधवेंद्र सिंह भी कार्यक्रम (Inspiration Day) आए और चौमूं के वीर सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह (Sainik Samman Samaroh) में वीरांगनाओ और सैनिकों को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमे परिवार जनो व अतिथियों ने भाग लिया । आगंतुक अतिथियों ने राज परिवार के साथ अमर शहीद मेजर आदित्य सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उक्त कार्यक्रम में चौमूं क्षेत्र के सैनिक, सम्मानित नागरिक एवं गणमान्य लोगों ने भी अमर शहीद मेजर आदित्य सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के समापन पर रुक्क्षमणी कुमारी ने इस आयोजन में आए मुख्य अतिथि , जनप्रतिनिधि और चौमूं की जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चौमूं विधानसभा छेत्र के सरपंच, पार्षद, चेयरमैन, पूर्व चैरमन और चौमूं राज परिवार से मेजर आदित्य सिंह के पिता व माता , उनके छोटे भाई कर्नल सिद्धार्थ सिंह मोजूद रहे।