जीजा साले की लड़ाई में जीजा पड़ा भारी: दोनों में हुआ जोरदार मुकाबला, जीजा अभिषेक मांधना बने श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर के अध्यक्ष

अभिषेक मांधना बने श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल,जयपुर (Shri Maheshwari Navayuk Mandal, Jaipur) के अध्यक्ष।
अभिषेक मांधना बने श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल,जयपुर (Shri Maheshwari Navayuk Mandal, Jaipur) के अध्यक्ष।

जयपुर। कहते है बीवी के सामने जोरु का भाई एक तरफ ओर बाकी दुनिया एक तरफ। यह कहावत हर घर में देखने व सुनने को मिलती है। लेकिन वही घर के बाहर इस कहावत के विपरीत देखने को मिला। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर (Shri Maheshwari Samaj, Jaipur) के सम्पन्न हुए त्रैवार्षिक चुनावों में जीजा अभिषेक मांधणा ने अपने ही साले अमित मालपानी को कांटे की टक्कर में मात दे दी और अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया।

चुनाव परिणाम में आज यह बात सिद्ध भी हो रही है।। श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल,जयपुर (Shri Maheshwari Youth Club, Jaipur) के अध्यक्ष पद के कडे संघर्ष में जीजा अभिषेक मांधणा ने अपने साले अमित मालपानी को 173 वोटो से हराया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

रविवार 31 जुलाई को हुये मतदान में जयपुर के सभी 6 जोन में नवयुवक मण्डल (Shri Maheshwari Youth Club, Jaipur) के कुल 4566 वोटो में 3224 वोट डाले गये। इन 3224 वोटो में अभिषेक मांधणा को 1673 एवं अमित मालपानी को 1500 वोट मिले। इस प्रकार कडे मुकाबले में अभिषेक मांधणा ने अमित मालपानी को 173 वोटों से हराया।

सबसे दिलचस्प यह रहा की समाज (Shri Maheshwari Samaj, Jaipur) के चुनाव का रुख बदलते हुये नवयुवक मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक मांधणा ने अमित मालपानी को 6 जोन में से 5 जोन में पीछे करते हुये सीटो के मामले में भी करारी शिकस्त दी। माहेश्वरी नवयुवक मण्डल (Shri Maheshwari Navayuk Mandal, Jaipur) की कुल 50 सीटो में से 34 सीटे एकतरफा जीतकर साले की टीम को भी हराया।

इस प्रकार समाज बन्दुओं में यह चर्चा का विषय बना रहा कि जीजा ने कबड्डी के खेल की तरह चुनाव लडते हुये रिश्तो को अपने ऊपर हावी नही होने दिया बल्कि साले को हर तरफ से मात ही देने का कार्य किया। माहेश्वरी समाज (Shri Maheshwari Samaj, Jaipur) के सभी चुनाव की तरह इस चुनाव में भी मतदाताओ से उम्मीद्वारो एवं समर्थको की नजदीकी की रिश्तदारिया होने से चुनाव में रोचकता बनी रही और जीजा-साले ने भी अपने रिश्तों की गरिमा के साथ सकारात्मकता के माहौल में चुनाव लड़ कर एक अनूठी मिशाल पेश की और चुनावों में रिश्तेदारी की मिठास बनाये रखने का समाज को सन्देश दिया। ( रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *