पालिका कर्मचारियों पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप!

Accused of indecent behavior on the staff of the municipality!
Accused of indecent behavior on the staff of the municipality!
  • ₹400 की जगह ₹500 जुर्माने के वसूले गए!
  • बिना मास्क लगाए दुकानदारों को आम जनों के पालिका प्रशासन ने काटे चालान.
  • 15 व्यक्तियों के मौके पर चालान कर ₹3000 की राशि वसूली.
  • पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं प्रशासक हाजी सलीम खान कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर एक्शन मोड में.

चौमूं (जयपुर)। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) (SDM Abhishek Suruna IAS) के साथ नगर पालिका प्रशासन भी सजग और सख्त हो गया है। कोरोना की सरकारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) 3 दिन से लगातार फील्ड में है।

उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) ने नगर के मुख्य बाजारों व सब्जी मंडी का भी दौरा कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की । निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों व आमजन का चालान भी काटा । भले ही इस कार्रवाई का चालान कटने वालों के दिल में थोड़ी देर रोष उठा हो लेकिन आमजन ने उपखंड अधिकारी की इस कार्यशैली की काफी प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि जिस सादगी और शालीनता से उपखंड अधिकारी समझाइश कर रहे हैं वह काफी प्रशंसनीय है। लोगों का कहना है कि पहली बार कोई प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में आकर जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। हमें भी प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »
Accused of indecent behavior on the staff of the municipality!

वही नगर पालिका ईओ एवं प्रशासक हाजी सलीम खान भी अब कोरोना संक्रमण रोकने व सरकारी एडवाइजरी के पालन को लेकर उपखंड अधिकारी की तर्ज पर एक्शन मोड में आ गए हैं। आज नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी (Executive officer) व प्रशासक हाजी सलीम खान ने प्रशासनिक अधिकारी छिगनलाल, स्वास्थ्य निरीक्षक जय किशन सैनी एवं पालिका टीम के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नगर के मुख्य बाजार सदर बाजार, नया बाजार व लक्ष्मीनाथ जी का चौक में बिना मास्क लगाए दुकानदारों व आम जनों का चालान काटा। पालिका टीम द्वारा बिना मास्क लगाए 15 व्यक्तियों का मौके पर ही चालान कर ₹3000 की राशि वसूली गई । साथ ही सभी को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु पाबंद किया गया।

वहीं दूसरी ओर चारु फुटवेयर के मालिक राकेश कुमार शर्मा ने एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता के नाम वीडियो जारी कर नगर पालिका प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाया है । वीडियो में उन्होंने बताया कि मैंने और एक ग्राहक ने मास्क नहीं लगा रखा था । इस पर हमारा चालान काट दिया गया । मैंने सह सम्मान अपनी गलती स्वीकारी और वाजिब जुर्माने का कर्मचारियों से निवेदन किया । लेकिन चालान के जहां और जगह ₹100 वसूले गए वहीं हमारे से 200 ₹ की बात कही गई । मैंने ₹500 का नोट दिया तो उन्होंने ₹100 वापस भी नहीं दिए।उल्टे अभद्रता की गई इससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। राकेश ने वीडियो में पालिका कर्मचारियों को दुकान पर आकर माफी मांगने के लिए कहा है। वही अधिशाषी अधिकारी ने कहा है कि जो वीडियो में बोल रहा है ऐसा कुछ नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *