
- चौमूं नगरपालिका चेयरमैन (Chomu Nagarpalika Chairman) पद के लिए 4 जनों ने किया नामांकन दांखिल.
- नगरपालिका परिसर में समर्थकों के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल करने.
- कांग्रेस (Congress) के नवनिर्वाचित पार्षदों ने एक नाम पर जताई सहमति.
- चेयरमैन (Chairman) के लिए 20 दिसंबर को होगा मतदान.
जयपुर । जिले के चौमूं कस्बे में नगरपालिका पार्षदों के चुनाव संपन्न होने के बाद अब चेयरमैन के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया हुई। नगरपालिका चेयरमैन (Chairman) पद के लिए चार पार्षदों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें कांग्रेस से विष्णु कुमार सैनी ,भाजपा से सुनील अग्रवाल व भाजपा (BJP) के बाबूलाल सैनी व निर्दलीय महेंद्र कुमावत ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
आपको बता दे कि चौमूं के 45 वार्डों में से कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है। वही भाजपा ने 11 , आरएलपी (RLP) ने 1 व तीन सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की। कांग्रेस के पास दो तिहाई बहुमत है , ऐसे में कांग्रेस के विष्णु कुमार सैनी का चेयरमैन (Chairman) बनना लगभग तय है। अब ये तो आगामी 20 दिसंबर को चेयरमैन चुनाव के बाद ही साफ़ होगा कि चेयरमैन का सेहरा किसके सिर बँधेगा।


आपको बता दे कि कांग्रेस से वार्ड नंबर 23 से जीते विष्णु कुमार सैनी पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के पुत्र हैं । बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी पार्षदों की लगभग सहमति के बाद ही कांग्रेस की ओर से एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वही दूसरी ओर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया। हालांकि निर्दलीय के नामांकन दाखिल करने से भी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्व 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को नाम वापसी के समय समाप्ति के तुरंत बाद किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।
वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-