नकली नोट जब्त: नकली नोट छापने की मशीन सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार, नकली नोट जब्त

Fake Note जब्त: नकली नोट छापने की मशीन सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार, नकली नोट जब्त
Fake Note जब्त: नकली नोट छापने की मशीन सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार, नकली नोट जब्त

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त के दौरान नकली नोट (Fake Note) छापने की मशीन सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से नकली नोट (Fake Note) व घटना के काम में ली गई गाड़ी भी जप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ज्ञानप्रकाश नवल अति० पुलिस अधीक्षक दूद जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में श्रीमती राजकंवर वृत साभरलेक के सुपरविजन मे भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी फुलेरा एंव टीम द्वारा जाली मुद्रा छापकर चलाने की फिराक मे घुम रहे 3 व्यक्यिो को गिरफ्तार किया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बताया कि दिनांक 18.12.2020 को भजनाराम उ.नि. मय हथियार मय जाप्ता सरकारी वाहन के रात्रीकालीन सर्किल गश्त कर रहे थे इस पर तीन व्यक्ति विजेन्द्र सिंह उर्फ लाला,छोटूसिंह उर्फ रोनकसिंह व जितेन्द्र सिंह उर्फ रोज होटल के सामने एक गाडी के पास खडे दिखाई दिये जो पुलिस को बावर्दी देखकर सड़क से खेतो की तरफ भागने लगे।

इसी दौरान थाने से सूचना पर जाप्ता मौके पर पहुंचा जिनकी मद्द से तीनो को घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम विजेन्द्रसिंह उर्फ लाला पुत्र श्री शैतानसिंह निवासी मीणा पालडी लुणियावास थाना खो-नागोरियान जिला जयपुर , दूसरे ने अपना नाम छोटू सिंह निवासी भगवानपुरा थाना नांवा जिला नागौर व तीसरे ने अपना नान जितेन्द्र सिंह उर्फ तेजु निवासी उलाणा पुलिस थाना नावा जिला नागौर होना बताया।

पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि हम लोग नकली नोट (Fake Note) छापकर बाजार में चलाने का काम करते है । हम तीन व्यक्ति है। हमारी गाड़ी में ही नोट छापने का प्रिन्टर व कागज तथा नोट काटने की कैचीया आदि सामान रखा हुआ है। तीनो शख्शो के सामने गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी की सीट के पीछे बने थैले में एक प्लास्टिक की थैली में 10, 20, 50, 100, 200, 500 के नकली नोट (Fake Note) मिले ।

इस प्रकार कुल 56230 रूपये की नकली मुद्रा मिली। पुलिस ने घटना के काम में ली गई गाड़ी को भी जप्त किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जिनकी गहनता से पुछताछ की जा रही है जिनसे से पुलिस को और राज खुलने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *