बूंदी। बूंदी महोत्सव (Bundi Mahotsav 2024) के तीसरे बुधवार को विदेशी पर्यटकों (tourists) ने विलेज सफारी (village safari) का आनंद उठाया। इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गावँ पहुचे। जहां वह ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए।
पर्यटक स्वागत केंद्र (Tourist Welcome Center) से विदेशी सैलानी रवाना किया। ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा। ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित व खुश नजर आए। ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत व लोकनृत्य का आनंद लिया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी, बडौदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता, पूर्व सरपंच रामकिशन सैनी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, ऋचा पनेरी, संदीप शर्मा, अश्विनी शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, पुरूषोत्तम लाल पारीक, ओम प्रकाश कुक्की आदि मौजूद रहे।
बूंदी महोत्सव (Bundi Mahotsav) के तहत बुधवार सुबह वन विभाग की चौकी से नेचर वॉक (Nature walk) शुरू हुई। इसमें प्रकृति प्रेमियों ने उत्साह से भाग लिया। नेचर वॉक टाइगर हिल पहुची जहां पर प्रकृति प्रेमियों को नेचर से रूबरू कराया गया। टाइगर हिल की ट्रैक पर भ्रमण किया गया। वॉक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सहित वन विभाग के कार्मिक व प्रकृति प्रेमी शामिल रहे ।